प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी नहीं लगाने पर सीएचओ व नर्स से स्पष्टीकरण
मुंगेर में स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रसव उपरांत महिलाओं को पीपीआईयूसीडी न लगाने पर सिविल सर्जन ने सीएचओ और स्टाफ नर्स को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया है। जनवरी में हवेली खड़गपुर, हेमजापुर और दरियापुर में...

मुंगेर, निज संवाददाता । प्रसव उपरांत प्रसूताओं को पीपीआईयूसीडी नहीं लगाने पर दो स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ और स्टाफ नर्स को स्पष्टीकरण का निर्देश सिविल सर्जन ने संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिंहा ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि जनवरी माह में हवेली खड़गपुर के बढ़ौना एवं धरहरा के हेमजापुर तथा दरियापुर स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव उपरांत एक भी महिलाओं को पीपीआईयूसीडी नहीं लगाया गया। जबकि जनवरी माह में बढ़ौना में 7, हेमजापुर में 18 और दरियापुर में 10 गर्भवती ने प्रसव कराया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रसूताओं को दुबारा गर्भधारण में अंतर रखने के लिए प्रसव के 48 घंटे बाद पीपीआईयूसीडी लगाया जाना है। इसको लापरवाही मानते हुए संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ और स्टाफ नर्स को स्पष्टीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।