जिलेवासियों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे मुख्यमंत्री
लीय उद्घाटन - ऋषिकुंड के सौन्दर्यीकरण व विकास के लिए 12 करोड़ का डीपीआर तैयार मुख्यमंत्री घोषणा कर देंगे सौगात मनोज कुमार मुंगेर, निज संवाददाता। प्रगति
मनोज कुमार मुंगेर, निज संवाददाता। प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुंगेर पहुंचेंगे। इस दरम्यान मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास कर जिलेवासियों को सौगात देंगे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सबसे पहले तारापुर पहुंचेंगे। जहां उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा प्रस्तावित रिंगरोड का शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मुंगेर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुंगेर में 32 करोड़ की लागत से 10 बेड के आईसीयू के साथ तैयार 100 बेड का मॉडल अस्पताल, किला परिसर में कम्पनी गार्डेन के पीछे 6.50 करोड़ की लागत से तैयार राजारानी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य और जिला परिषद के पीछे 05 करोड़ 91 लाख की लागत से बनकर तैयार 90 सीट वाले डीपीआरसी भवन का स्थलीय उद्घाटन करेंगे। वहीं सदर प्रखंड में बनकर तैयार एसडीआरएफ भवन सहित योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऋषिकुंड के सौन्दर्यीकरण व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा भी करेंगे। ऋषिकुंड के विकास के लिए जिला प्रशासन की ओर से 12 करोड़ 22 लाख का डीपीआर भी तैयार किया गया है। संभावना है कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर में ऋषिकुंड के विकास और सौन्दर्यीकरण की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री का मुंगेर आगमन फरवरी के प्रथम सप्ताह में होना है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तारापुर और मुंगेर में 02 स्थानों पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है।
-----
चार बड़ी परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री जिलेवासियों की चिर प्रतिक्षित मांग के अनुरूप चार बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर शिलान्यास करेंगे। जिसमें प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऋषिकुंड के सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य शामिल है। 12 करोड़ 22 लाख की लागत से ऋषिकुंड का सौन्दर्यीकरण होना है। इसके साथ ही सिंचाई परियोजना सहित चार बड़ी परियोजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अलावा जिले के पंचायतों में किए गए विकास कार्यों का भी अवलोकन मुख्यमंत्री करेंगे।
----
तारापुर में रिंग रोड का करेंगे शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रस्ताव पर तारापुर में रिंग रोड बनना है। जिला प्रशासन की ओर से सुलतानगंज-देवघर कांवरिया मार्ग के दोनों साइड रिंग रोड निर्माण का डीपीआर तैयार कराया गया है। मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकाप्ॅटर से तारापुर पहुंचेंगे, जहां रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। मुंगेर में जिला परिषद के पीछे बने डीपीआरसी भवन का उद्घाटन करेंगे। 5 करोड़ 91 लाख की लागत से बने 150 सीट की क्षमता वाले डीपीआरसी भवन में पंचायती राज संबंधी सभी तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो सकेगा।
-----
बोले डीएम-फोटो के साथ
प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री का मुंगेर आगमन फरवरी के प्रथम सप्ताह में संभावित है। यहां मुख्यमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जिलेवासियों की चिरलंबित कई बड़ी परियोजनाओं के संबंध में भी प्रशासन की तैयारी चल रही है। उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।