Hindi NewsBihar NewsMunger NewsChief Minister Nitish Kumar s Progress Tour in Tarapur Key Inspections and Traffic Diverted

तारापुर में 40 मिनट रहेंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 500 जवान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को तारापुर पहुंचेंगे। वे आरएनएम उच्च विद्यालय में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे और रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जीविका पुस्तकालय, शिवगंगा पोखर का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 5 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
तारापुर में 40 मिनट रहेंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 500 जवान

तारापुर,निज संवाददाता। प्रगति यात्रा पर बुधवार को मुंगेर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले तारापुर पहंुचेंगे। आरएनएम उच्च विद्यालय रणगांव के प्रांगण में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। मुख्यमंत्री यहां 40 मिनट के कार्यक्रम में रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास मध्य विद्यालय, जीविका पुस्तकालय, शिवगंगा पोखर, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। बंशीपुर मोड़ के समीप प्रस्तावित रिंग रोड के स्थल को भी देखेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को दो स्थानों पर ब्लॉक किया जाएगा। सुल्तानगंज से देवघर की ओर जाने वाली गाड़ियां कमरांय असरगंज से कच्ची कांवरिया पथ के रास्ते बिहमा देवगांव होकर मुख्य सड़क पर जाएगी। संग्रामपुर से सुल्तानगंज की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए भी रास्ता यही होगा। वहीं संग्रामपुर से खड़गपुर की ओर जाने वाली गाड़ियां हरपुर थाना मोड़ एवं तारापुर शहीद चौक के रास्ते जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान वाहनों को रूट डायवर्ट किया गया है। एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे।

रणगांव में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे मुख्यमंत्री

तारापुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। रणगांव के हेल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए रंगोली बनायी गयी है। शिवगंगा की सीढ़ी के जीर्णोद्धार के साथ ही रंगरोगन कराया गया है। कृषि विभाग एवं जीविका की ओर से स्टॉल लगाये जाएंगे। आदर्श आंगनबाडी केन्द्र संख्या 51 रणगांव को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है। जीविका पुस्तकालय एवं मध्य विद्यालय रणगांव में स्मार्ट क्लास आरंभ कराने की तैयारी कर ली गयी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें