Hindi NewsBihar NewsMunger NewsChief Minister Distributes Keys and Cheques for Development Schemes in Tarapur

तारापुर में सीएम ने लाभुकों को सौंपी वाहन की चाबी व बासगीत पर्चा

तारापुर में मुख्यमंत्री ने प्रखंड परिवहन योजना के तहत दो लाभुकों को गाड़ी की चाबी सौंपी। इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं के तहत कई महिलाओं को चेक और आवास की चाबियाँ दी गईं। इस अवसर पर जमुई सांसद और विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
तारापुर में सीएम ने लाभुकों को सौंपी वाहन की चाबी व बासगीत पर्चा

तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर में सीएम ने प्रखंड परिवहन योजना के तहत दो लाभुक संजय कुमार रमन अमित कुमार को गाड़ी की चाबी सौंपी। इसके बाद जीविका दीदी असरगंज की सरस्वती देवी और संग्रामपुर के रूबी देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत तालाब निर्माण को लेकर, खुशबू देवी को मछली पालन को लेकर, दुध उत्पादन को लेकर रूबी देवी को अगरबत्ती निर्माण को लेकर रेखा देवी, तंदूर चाय एवं कॉफी का स्टॉल लगाने के लिए फुलमनी देवी को मशरूम उत्पादन को लेकर योशोदा देवी को ,खाद्य प्रसंस्करण उद्यम अंजली दवी, कृषि उद्यमी के लिए कंचन कुमारी समग्र विकास के लिए रेखा देवी को 1.5 - 1.5 लाख का चेक प्रदान किया। राजस्व विभाग के स्टॉल पर पांच लाभुकों फुचों देवी मंजू देवी द्रौपदी देवी, सैंपल देवी सोनिया देवी को वासगीत का पर्चा दिया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तैयार किये गये मकान में 05 लाभुक रेणु देवी,बेबी देवी,सबिता देवी माला देवी, विमला देवी को मकान की चाबी सौंपी। ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल पर धोबई पंचायत के पांच लाभुक रेणु देवी,बेबी देवी,सविता देवी माला देवी विमला कुमारी को आवास की चाबी भेंट की। सीएम के साथ जमुई सांसद अरुण भारती व विधायक राजीव कुमार सिंह साथ चल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें