प्लेटफार्म संख्या एक की लिफ्ट मरम्मत के बाद हुई चालू तो प्लेटफार्म तीन की हुई अब खराब
जमालपुर, निज प्रतिनिधि। छठ पर्व की समाप्ति के दूसरे दिन काम पर लौटने की
जमालपुर, निज प्रतिनिधि। छठ पर्व की समाप्ति के दूसरे दिन काम पर लौटने की जद्दोजहद शुरू हो गई। शनिवार को भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस रोज की तरह प्लेटफार्म संख्या तीन पर आई। बुर्जुर्गों, दिव्यांगों को प्लेटफार्म संख्या एक से दो जाने वाली लिफ्ट को मरम्मत कर शनिवार को चालू कर दिया गया, लेकिन प्लेटफार्म संख्या तीन की लिफ्ट अचानक खराब हो गई। इससे तीन नंबर प्लेटफॉर्म जाने में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें एफओबी की सीढ़ियां चढ़नी पड़ी।
छठ पर्व में स्पेशल ट्रेनें चलायी जाती है। बावजूद दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जाने वालों की भीड़ थमती नहीं है। लेकिन इसबार पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने ट्रायल के रूप में कई अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन विभिन्न तिथियों में मालदा, भागलपुर से आनंदविहार के लिए चलायी है। इसका लाभ विशेषकर वैसे यात्रियों को मिल रही है। जिनका टिकट नियमित व पूजा स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म नहीं हुई है। वेटिंग पर कुछ यात्री जैसे-तैसे दिल्ली रवाना हो रहे हैं। लेकिन अधिकांश वेटिंग टिकट वाले यात्री अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन का सहारा लिए हैं। शनिवार को भी ट्रेन नंबर 03401 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सुबह 6:45 बजे खुली और आज सुबह 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 03402 आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रविवार को सुबह 10 बजे खुलेगी और सोमवार की सुबह 10:30 बजे भागलपुर लौटेगी। ट्रेन सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर भी रुक रही है।
जमालपुर में तीन अनारक्षित टिकट काउंटर खुली:
जमालपुर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार और सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि छठ पर्व के समाप्ति पर यात्रियों की भीड़ भाड़ नियंत्रित को लेकर जमालपुर की तीन अनारक्षित टिकट काउंटर खोल दी गयी है। ताकि किसी भी यात्री को लोकल सहित पूजा स्पेशल ट्रेन में सफर के दौरान अनारक्षित टिकट लेने में कोई असुविधाएं न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।