Hindi NewsBihar NewsMunger NewsChhath Festival Celebrated with Devotion in Jamalpur and London

जमालपुर से लेकर लंदन तक रही छठ पर्व की धूम, पवित्रता व आस्था पर उतरे लोग

जेएमपी:1: मुंगरौड़ा कब्रगाह की भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित फोटो जेएमपी: 4: बड़ी आशिकपुर की प्रतिमा फोटो जेएमपी: 5: नया रामनगर की प्रतिमा फोटो जे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 9 Nov 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार की पहली किरण के साथ पवित्रता के संगम में श्रद्धा और आस्था के बीच संपन्न हो गया। जमालपुर शहर की काली पहाड़ी स्थित नहर, मसोमतिया व बीएमपी नाइन तालाब में भक्तों की भीड़ देखी गयी। सामाजिक सरोकार के इस महापर्व में भी लोग शांतिपूर्ण तरीके से भगवान भाष्कर की पूजा-अर्चना की। जिला व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। नहर व तालाबों में सुरक्षा को एतिहात बरता गया। तथा गहरे पानी पर खतरे का निशान के लिए बांस व बल्ला से निशान भी बनाए गये थे। वहीं खोताखोरों को बोट के साथ विशेष रूप से प्रतिनियुक्त की गयी थी। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस बार काली पहाड़ी के नहर में अर्घ्य देने को छठव्रती व शहरवासी काफी उत्साहित थे। नहर में पानी रहने और नप प्रशासन द्वारा अद्भुत रंग बिरंगी लाइट से जगमग हो रहा था। इधर, शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लेवासियों ने अपने घरों, खेतों एवं मंदिर परिसर में कुण्ड बनाकर भी छठव्रतियों ने अर्घ्य समर्पण किया।

शुक्रवार को सुबह सवेरे लोग अपने छठ सामग्रयों को पूजा स्थल पर पैदल ले गये। हर कोई सूर्य की पहली किरण देखने को व्यकुल थे। ज्योंहि सूर्योदय, लोगों ने अर्घ्य देने का सिलसिला जारी कर दिया। छठव्रतियों ने डुबकियां लगाकर अपने व परिवारों की रक्षा तथा मनोकामनाएं मांगी। काली पहाड़ी और मसोमतिया तालाब तथा बीवीएसपी नाइन परिसर स्थित सूर्य मंदिर में छठ को लेकर मेला लगा रहा। बच्चों ने मेले का भी खूब लुत्फ उठाया। मौके पर मुंगेर डीएम अवनीश कुमार, एसडीओ शैलेंद्र कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, जमालपुर नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव विजयशील गौतम, जमालपुर बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ विवेक आनंद, आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी के एसएचओ बीके सिंह, एसआई संजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

जमालपुर से लेकर लंदन तक रही छठ पर्व की धूम, पवित्रता व आस्था पर उतरे लोग

जमालपुरसे लेकर लंदन तक छठ पर्व की धूम रही। लंदन के 278 हेस्टन रोड के हंसलो स्थित ब्रह्मर्षि मिशन मंदिर परिसर में बिहार के 38 जिलों से करीब एक हजार भारतीय शामिल हुए थे। तथा 25 छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं दिवंगत शारदा सिन्हा की छठ गीत से आस पास का क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। यह आयोजन बिहार कनेक्टिविटी यूके के द्वारा की गयी है। इसबार चेयरमैन चैयरमैन सह सीवान निवासी डॉ. उद्देश्वर सिंह ने पत्नी विदेशी महिला के स्वास्थ्य की कामना को लेकर छठव्रत किया। मौके पर जमालपुर निवासी सह लंदन के सेफ उत्तम कुमार, पटना की सुनिता देवी, जमालपुर की स्मिता कुमारी, पटना निवासी डिप्टी चेयरमैन विजय राय, ओमप्रकाश, मोतिहारी के अरूण जयवाल, बांका के पवन कुमार, अभिषेक कुमार, झाझा के अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें