आधार केन्द्र पर जमकर हुआ हंगामा, ऑपरेटर से मारपीट, प्रिंटर क्षतिग्रस्त
संग्रामपुर के आधार कार्ड सेंटर में एक लाभुक और संचालक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। गोविंदा कुमार ने आरोप लगाया कि संचालक ने पैसे लेकर अन्य लोगों के आधार पहले बनवाए। पुलिस ने हस्तक्षेप किया लेकिन...

संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार कार्ड सेंटर में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब केंद्र संचालक और एक लाभुक के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। करीब एक घंटे तक सेंटर पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद होता रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार, रामपुर गांव निवासी गोविंदा कुमार अपनी बहन गौरी देवी का आधार बनवाने प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र आया था। इसी दौरान लाइन में लगने को लेकर संचालक से उसकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। गोविंदा कुमार ने आरोप लगाया कि उसका नंबर आने के बावजूद संचालक अन्य लोगों से 200-300 रुपए लेकर उनका आधार कार्ड पहले बना रहा था। जब इस बारे में पूछताछ की गई तो संचालक ने उन्हें बाद में आने को कहा। विरोध करने पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। गोविंदा कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि आधार केंद्र पर मौजूद ऑपरेटर ने उसके और उसकी बहन गौरी देवी के साथ भी मारपीट की। इस दौरान गौरी देवी का मोबाइल फोन टूट गया। वहीं, आधार केंद्र के संचालक राजकुमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रतिदिन 40 से 50 आधार कार्ड बनाए जाते हैं। सभी लोग लाइन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गर्भवती महिला, छोटे बच्चे और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाती है। संचालक ने कहा कि गोविंदा कुमार जबरन दबाव बनाकर अपने आधार को पहले बनवाने को लेकर दवाब दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंदा ने गाली-गलौज की और ऑपरेटर के साथ मारपीट करते हुए टेबल पर रखा प्रिंटर भी तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है। लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि आधार केंद्र पर प्रतिदिन भारी भीड़ रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधार केंद्र पर बार-बार होने वाले इन विवादों की शिकायत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।