Hindi NewsBihar NewsMunger NewsChaos at New Delhi Railway Station Vikramshila Express Canceled Amid Safety Concerns

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के तीसरे दिन फिर हुई दो दिनों के लिए विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के तीसरे दिन फिर हुई दो दिनों के लिए विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली

यात्री नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के तीसरे दिन फिर हुई दो दिनों के लिए विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली कल विक्रमशिला चलेंगी की नहीं बनी है ऊपाहपोह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 19 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के तीसरे दिन फिर हुई दो दिनों के लिए विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली  नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के तीसरे दिन फिर हुई दो दिनों के लिए विक्रमशिला कैंसिल, मची खलबली

जमालपुर। निज प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में मारे गए करीब 18 यात्रियों व घायलों के बाद तीसरे दिन मंगलवार को भी रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट रहे। वहीं रेल प्रशासन देश के विभिन्न जोन व मंडलों सहित पूर्व रेलवे मालदा मंडल की महत्पवूर्ण गाड़ियों में से एक विक्रमशिला एक्सप्रेस को एक बार फिर से दो दिनों के लिए कैंसिल कर दी है। इससे जमालपुर, मुंगेर, भागलपुर सहित अन्य क्षेत्रों के यात्रियों व स्टेशन प्रशासन के बीच खलबली मच गयी है। कैंसिलेशन की सूचना सुबह करीब 6 बजे अचानक हेडक्वार्टर से स्टेशन प्रबधंकों के पास पहुंची है। कंट्रोल रूम ने स्पष्ट किया है कि प्रयागराज महाकुंभ में यात्रियों व श्रद्धालुओं की अत्याधिक भीड़ लगातार बढ़ रही है। बड़े स्टेशनों पर ट्रेनों की ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है। वहीं यात्रियों को समय रहते कोच तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। चूंकि नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद दूसरी घटना न हो, इसलिए भागलपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12367/68 अप/डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को 18 और 19 फरवरी को रद्द की गयी है। वहीं अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव संबंधित स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए समय में बढ़ोतरी की गयी है। गौरतलब है कि प्रशासन ने रविवार को भी विक्रमशिला एक्सप्रेस कैंसिल की थी। सोमवार को परिचालन किया और फिर अब मंगलवार और बुधवार को कैंसिलेशन की घोषणा की गयी है। इसके बाद भी ट्रेन चलेंगी की नहीं, इसकी अभी तक कोई आदेश/निर्देश नहीं आया है।

अचानक ट्रेन कैंसिलेशन से यात्रियों में बीच मची खलबली, सामानों के साथ बैरंग लौटे घर

मंगलवार की सुबह 6 बजे अचानक जमालपुर स्टेशन की पूछताछ केंद्र पर सूचना प्रसारित होने लगी कि भागलपुर और आनंदविाहर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आज कैंसिल रहेगी। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन सहित यात्रियों के बीच खलबली मच गयी। हालांकि दोपहर 12 बजते ही जिन्हे सूचनाएं नहीं मिली, उन्हें अपने परिवार सहित सामानों के साथ स्टेशन आना पड़ा और सूचना पर बैरंग घर लौटने की विवश हो गए।

आरक्षित टिकट रिफंड कराने को लेकर उमड़ती रही यात्रियों की भीड़

दो दिनों तक विक्रमशिल एक्सप्रेस के कैंसिलेशन पर मंगलवार को जमालपुर स्टेशन की टिकट बुकिंंग काउंटर पर यात्रियों की भीड़ टिकट रिफंड को लेकर उमड़ती रही। यात्री कतारबद्ध होकर अपना अपना टिकट रिफंड कराया है। हालांकि जिनका ऑनलाइन टिकट थीं, उन्हें ऑनलाइन ही राशि रिफंड किया जा रहा है। रेलवे ने टिकट रिफंड के लिए मात्र 72 घंटो ंका समय निर्धारित किया है।

अनाधिकृत यात्रियों पर कसी लगाम, प्लेटफार्म पर प्रवेश वर्जित

पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई केके दास ने स्टेशन प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ और टीटीई को सख्त निर्देश दिया कि बिना टिकट वाले यात्रियों को किसी भी सूरत में प्लेटफार्म में प्रवेश से नहीं होने दें। इससे यात्रियों की बीच अफरातफरी नहीं मचेंगी। सीआईटी अमर कुमार और सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता ने इसकी सख्ती से पालन किया और प्रवेश व निकास द्वार पर पुलिस के साथ टीटीई को विशेष रूप से तैनाती कर दी गयी है। इससे हड़कंच मचा रहा है।

समय से ज्यादा दी जा रही है जमालपुर स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव, सुविधा व सुरक्षात्मक कदम

जमालपुर स्टेशन पर निर्धारित समय से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव दिया जा रहा है। खासकर, अप से आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, गरीबरथ, सूरत, फरक्का, महाकुंभ मेला स्पेशल सहित अन्य ट्रेनों पर विशेष निगरानी के साथ ठहराव दिया गया है। मंगलवार को ट्रेन नंबर 13241 बांका इंटरसिटी ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर दोपहर 12.51 बजे आयी, तथा एक एक यात्रियों को कोच में सुरक्षित प्रवेश करा कर ट्रेन को दोपहर 1.08 बजे रवाना किया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 15658 ब्रह्मपुत्र मेल, लोकामान्य तिलक एक्सप्रेस, फरक्का, गरीबरथ सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

अप/डाउन की विक्रमशिला मंगलवार की सुबह 6 बजे अचानक कैंसिलेशन की सूचना मिली थी। तथा आज भी ट्रेन नहीं चलेंगी। इसके बाद क्या स्थिति रहेगी, इसकी अभी कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में महाकुंभ जाने वालों के लिए सुविधा व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

संजय कुमार, एसएस जमालपुर स्टेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें