Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCelebration of Veer Bal Divas at Subhash Chandra Kadambari Saha Saraswati Shishu Vidya Mandir

वीर बाल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि और खुशहाल त्रिलोक रहे प्रथम

गुरुवार को खड़गपुर के सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय, भारत रत्न अटल जी और वीर बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य अजय कुमार की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 27 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पंडित मदन मोहन मालवीय, भारत रत्न अटल जी और वीर बाल दिवस मनाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार के संयोजन में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या मंदिर और शिशु मंदिर के बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में कुमोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार एवं कुमारी कंचन झा थी। विद्या भारती खंड से सृष्टि कुमारी ने अंग्रेजी भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दक्ष द्वितीय जबकि अनुष्का रंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिशु मंदिर खंड में खुशहाल त्रिलोक प्रथम, श्याम द्वितीय जबकि निधि कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर सावन कुमार, अजीत कुमार मंडल, अरविंद कुमार झा, अनामिका कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी, जैस्मीन आनंद, सुमन आदि समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें