पति व संतान के दीर्घायु होने की सुहागिनों ने की कामना
तारापुर में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखा। उन्होंने भगवान शंकर की आराधना की और मां पार्वती को सोलह शृंगार के साथ अर्पित किया। शाम को चंद्र देव को...
तारापुर। शुक्रवार को क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने हरितालिका तीज मे निर्जला व्रत रखकर भगवान भगवान शंकर की आराधना की। वहीं मां पार्वती को सोलह शृंगार से संबंधित बिंदी, टिकली, सिंदुर, चूड़ी, अलता सहित अन्य चीजें चढ़ाई। शिवालयों में पूजन के लिए महिलाओं का आना जाना लगा रहा। सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार कर मां पार्वती को साक्षी मानते हुए नियम निष्ठा के साथ फल मिष्ठान्न, पकवान को डालकर डलिया भरी। असरगंज से निसं के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को चौठचंद का त्योहार श्रद्धापूर्वक एवं भक्ति भाव के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु महिलाएं शाम में भगवान चंद्र देव को अर्घ्य दिया। व्रती महिलाएं दिन भर उपवास में रहकर पर्व से संबंधित पकवान तैयार कर शाम में फल, पकवान,फूल एवं दही के साथ चंद्रमा भगवान की विशेष पूजा अर्चना की एवं अपने परिवार के सदस्यों के साथ चंद्र देव को अर्घ्य दिया। साथ ही अपने परिवार की सुख -समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की।
संग्रामपुर से एसं के अनुसार, शुक्रवार को तीज एवं चौठचंद पर्व सौहार्दपूर्ण एवं भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। शुक्रवार की शाम उगते चन्द्रमा को अर्घ्य दिया गया तो वहीं तीज पर्व कर रहे महिला सुबह मंदिरों में पूजा अर्चना की और रात भर गीत संगीत के माहोल में सम्पन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।