Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरCelebration of 555th Birth Anniversary of Guru Nanak Dev Ji in Jamalpur

मानवता और वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत कायम करने में सफल रहे गुरुनानक देव जी, करें आत्मसात: डीएम

जमालपुर में सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ, शब्द-कीर्तन और प्रवचन हुए। विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने विशाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 15 Nov 2024 11:48 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि सिख पंथ के संस्थापक सह 15वीं शताब्दी के महानसंत सतगुरू श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को श्री गुरूसिंह सभा मंदिर, गुरुद्वारा जमालपुर परिसर में बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। श्री गुरूग्रंथ साहिब के अखंड पाठ शुभ समाप्ति की गयी। सुबह से शब्द-कीर्तन, प्रवचन व्याख्यान एवं अरदास आरंभ हुआ, तथा देर संध्या तक कार्यक्रम जारी रहा। प्रकाशोत्सव और गुरू के विशाल लंगर में विभिन्न धर्मालंबियों के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में शिरकत की और लंगर छका। समारोह की अध्यक्षता श्री गुरुसिंह सभा, गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने की, तथा संचालन सचिव बलविंदर सिंह आहलूवालिया ने किया।

सुबह 10 बजते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। दिन चढ़ते ही जो बोले सो निहाल-सतश्री अकाल और वाहे गुरू जी की खालसा, वाहे गुरू जी की फतह के जयकारों से श्री गुरुसिंह सभा परिसर गुंजायमान हो उठा। बरेली से आए रागी जत्था सरदार भाई साहब, भाई सेवा सिंह, भाई कोमल ने भजन-कीर्तन और प्रवचन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इधर, कमेटी की ओर से मुंगेर डीएम अवनीश कुमार को सरोपा और गुरूनानक देव की तैल्य चित्र स्मृति भेंटकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि मानवता और वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत कायम रखने में सदगुरू कामयाब हुए थे। सिख धर्म विश्व धर्म की कामना करता है। आज राष्ट्रीय चरित्र के संकट के इस दौर में सर्वधर्म सद्भाव, राष्ट्रीय एकता तथा राष्ट्रीय आदर्श जैसे वातावरण के निर्माण की नितांत आवाश्यकताएं है। इसके लिए गुरू नानक जी के संदेशों व विचारों को आत्मसात करने करने की जरूरत है।

सचिव सरदार बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने कहा कि गुरु जी ने उस समय प्रचलित धार्मिक, सामाजिक एवं व्यवहारिक आडंबर से दूर संपूर्ण मानवता को एक निरंकार से जोड़कर दुनिया के जनमानस को शिरोमणि उपदेश भी दिया। " नाम जपो, "कृत करो " और "वन्ड छको" प्रत्येक मानव के लिए सरल व सर्वोत्तम व्यवहारिक जीवन की राह दिखाई है। मौके पर एसडीओ शैलेंद्र सिंह, बीडीओ प्रभात रंजन, सीओ विवेक आनंद, मुंगेर योग आश्रम से स्वामी कैवल्यानंद और स्वामी शिव चित्तम, टीए कैंप जमालपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल गोविंद साहब, कैप्टन विजय सिंह, सूबेदार मेजर, सूबेदार परगट सिंह, आईटीसी मुंगेर के वाइपी सिंह, रेड क्रॉस जमालपुर के चेयरमैन प्रवीण कुमार, सचिव वासुदेवपुरी, शिवलाल रजक, बबलू पासवान, राजेश रमण, राजीव नायन, सतीश भारती, साईं शंकर, कमल किशोर सहित अन्य मौजूद थे।

बरेली के रागी जत्था ने सुनाया एक से बढ़कर एक भजन

555वां प्रकाशोत्सव पर बरेली की रागी जत्था सरदार भाई साहब, भाई सेवा सिंह, भाई कोमल ने प्रकाशोत्सव पर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को भक्ति के सागर में डूबो दिया। उन्होंने सतगुरू नानक प्रगटिया-मिटी धुंध जग चानण होआ एंव एको है भाई एको है साहिब मेरा एको है तथा नानक नाम जहाज है, सो चढ़े सो उतरे पार जैसे भजनों एवं व्याखानों से वातावरण भक्तिमय कर दिया है। हर शब्द-कीर्तन भजन पर जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल का जयघोष कर संगत ने अपनी हाजरी लगायी।

शहरवासियों ने लंगर छका और जोड़ा घर की सेवा

प्रकाशोत्सव पर विशाल लंगर का आयोजन किया गया। इस लंगर में शहर के विभिन्न इलाकों से आए विभिन्न धर्मालंबियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लंगर सर्वधर्म समभाव का प्रीतक के रूप में नजर आया। एक ही पंथ में सब बैठकर लंगर छका। वहीं दूसरी ओर सिख समुदाय के बच्चों ने जोड़ा घर की सेवा की। वहीं भक्तों को रुमाल देकर सिर बांधने और अदब से दरबार में शिरकत करने की अपील की गयी।

इनकी भी रही सराहनीय भूमिका

प्रकाशोत्सव को चार चांद लगाने के लिए समिति सहित विभिन्न समुदाय के लोगों की भूमिका सराहनीय रही। इसमें समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह, सचिव बलविंदर सिंह आहलूवालिया, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह, करनैल सिंह, चंदन सिंह, तरनजीत सिंह, अमित कुमार, अमरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह गांधी, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनमीत कौर, निर्मल कौर, कमलजीत कौर, अमरजीत कौर, साधना चुग, हरजीत कौर, कुलजीत कौर, सुरेंद्र कौर, मनमीत कौर, जसवाल कौर, निक्की कौर, सिमरनजीत कौर, बलजीत कौर, सरदार मनी, रणजीत कौर सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें