ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महिलाओं ने सिंदूर लगा मनायी खुशियां
असरगंज में महिलाओं ने रंभा देवी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम किया और एक-दूसरे को सिंदूर एवं अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। भाजपा युवा...

असरगंज, निज संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर असरगंज में खुशी का माहौल है। पुरुषोत्तमपुर चौरगांव की महिलाओं ने समाजसेविका रंभा देवी के नेतृत्व में शंखनाद कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। साथ ही महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर और अबीर लगाकर खुशी का इजहार करते हुए भारतीय सैनिकों के पराक्रम को सलाम किया। रंभा देवी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सुहाग की जीत का प्रतीक है। पहलगाम में आतंकियों ने जिस सिंदूर पर हमला किया था, उस सिंदूर का बदला भारत ने लिया है। इस मौके पर संध्या कुमारी, अष्टम कुमारी, संजू देवी, गीतांजलि देवी, सिंधु देवी सहित अन्य महिलाओं ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय वायु सेना को धन्यवाद दिया।
भाजपा युवा मोर्चा ने तिरंगा लहराकर ऑरेशन सिंदूर का मनाया जश्न: तारापुर, निज संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गये हमले की खुशी में बुधवार की देर शाम सरकारी बस स्टैंड के पास भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम राज के नेतृत्व में युवाओं ने तिरंगे लहराये एवं आतिशबाजी कर जश्न मनाया। हाथों में तिरंगा लिए युवा भारतीय सेना के पराक्रम का जय-जयकार कर रहे थे। गौतम राज ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम में किये गये आतंकी हमला का बदला लिया है। तारापुर प्रमुख अश्विनी राज उर्फ पिंकू मेहता ने कहा कि यह भारतीय सेना की वीरता और रणनीतिक कौशल का प्रमाण है। हमारी सेना ने दुश्मनों को उन्हीं की जमीन पर करारा जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। ----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।