Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरCelebrating Vishwakarma Puja Jamalpur s Heritage Museum and Safety Measures for Rail Workers

विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुरक्षा, सुविधा पर रेल प्रशासन का विशेष जोर, निर्देश जारी

तावरण में मनाया जाएगा विश्वकर्मा पूजा, तैयारी शुरू श्री विश्वकर्मा पूजा में हेरीटेज संग्राहलय खोलने की फिर उठी मांग, चार साल है अनुमति का इंतजार 1

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 13 Sep 2024 07:16 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूरे देश में जहां 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनायी जाती है, वहीं अंग्रेजों द्वारा घोषित की गई तिथि 16 सितंबर को एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर में श्रीश्री विश्वकर्मा पूजा मनाने का सिलसिला आज भी जारी है। इसबार भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर जहां शॉपकर्मियों ने तैयारी शुरू कर दी है, वहीं कारखाना प्रशासन ने भी सुरक्षा, सुविधाओं को लेकर बैठक कर निर्देश जारी कर दिया है। कल यानि रविवार (15 सितंबर) की संध्या तक पूजा-पंडाल निर्माण होगा। तथा संध्या तक भगवान विश्वकर्मा की प्रमिताएं भी कारखाना परिसर लायी जाएंगी। ताकि सोमवार की अहले सुबह से पूजा-पाठ, आरती आदि कार्यक्रम में रेलकर्मी, अधिकारी व आश्रित सदस्यगण शामिल होकर भगवान से सुख-समृद्धि और शांति की कामना कर सके।

सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर रेल प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश

सोमवार को मनाए जाने वाले श्री विश्वकर्मा पूजा को लेकर सीडब्लूएम बीपी बर्णवाल ने डिप्टी अधिकारी, आरपीएफ और पर्सनल विभाग अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि सुरक्षात्मक कदम उठाए जाए। संवेदनशील शॉप बंद रखे, शॉप में कूड़ा कचरा का उठाव सुनिश्चित करें। प्रत्येक शॉप में पुलिस-प्रशासन की विशेष तैनाती करें। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगाने, पानी और मेडिकल टीम की सुविधाएं देने तथा 16 सितंबर की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही कारखाना गेट को खोलने का आदेश दिया है।

चार साल से उठ रही है कारखाना हेरीटेज संग्राहलय खोलने की मांग, अनुमति का इंतजार

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में होने वाले विविद्य निर्माण व मरम्मत कार्य को प्रदर्शित करने के लिए साल में एक बार कारखाना प्रशासन द्वारा कारखाना का गेट नंबर एक और छह रेलकर्मियों, आश्रितों व शहरवासियों के लिए खोल दिया जाता है। लेकिन कारखाना परिसर स्थित हेरीटेज संग्राहल भवन में ताला लगा दिया जाता है। जबकि इस भवन का उद्घाटन 14 मार्च 2020 को पूर्व रेलवे कोलकाता के तत्कालीन जीमए सुनीत शर्मा के हाथों किया गया था। उद्देश्य स्पष्ट था कि अधिकारी इसका निरीक्षण करें और विश्वकर्मा पूजा के दिन शहरवासियों के लिए संग्राहलय भवन खोल दिया जाय। लेकिन चार सालों से हमेशा बंद रखा जाता है। इधर, एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रदेव दास, सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, कांग्रेस के अध्यक्ष साईं शंकर सहित अन्य ने हेरीटेज संग्राहलय विश्वकर्मा पूजा के दिन खोलने की मांग सीडब्लूएम से की है।

हेरीटेज संग्रहालय में 162 साल का घरोहर है यहां सुरक्षित

इस संग्रहालय में 100 से 162 वर्ष के दौरान रेल इंजन कारखाना संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित पुराने मशीन, विविद्य निर्माण कार्य संबंधित इंजन, वैगन, के्रन, जैक, बीएलसी, टावर कार का मॉडल, नक्शे, दुलर्भ पार्ट पूर्जा सहित अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं को शीशे से संग्राहलय में सजा कर रखा गया है। संग्रहालय पूर्ण रुप से आधुनिक किया गया है। ताकि सभी महत्वपूर्ण दुलर्भ वस्तुऐं सदियों तक सलामत रखा जा सके। वहीं द्वितीय विश्व युद्ध में बनाए गए हथगोला बम, नक्शा और टूल्स सहित अन्य सामान भी अबतक सुरक्षित है।

---------------------------------------------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें