कैचअप कोर्स का दिया गया प्रशिक्षण
धरहरा। एक दिवसीय प्रशिक्षण में दूसरे दिन शुक्रवार को 35 शिक्षकों ने भाग लिया।...
धरहरा। एक दिवसीय प्रशिक्षण में दूसरे दिन शुक्रवार को 35 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक सह संचालक गुरुदेव कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग ने केचप कोर्स के माध्यम से शिक्षकों को पठन-पाठन कराने का निर्देश दिया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्ग 2 से 10 तक के बच्चों को कोविड-19 के तहत पठन-पाठन की क्षति की पूर्ति करना है।
केचप कोर्स के माध्यम से बच्चों को सहज और सरल ढंग से समझाने एवं पठन-पाठन का तरीका बताया गया है। मौके पर निलेश कुमार, उत्तम कुमार सिंह, नील कमल, कमल सिंह, अशोक कुमार, विकास कुमार, शंभू शरण, कुमारी उषा, आरती कुमारी, समन्वयक अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।