पुलिस पर हमला करने के मामले में केस दर्ज
जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज गली नंबर 15 में संदिग्ध परिजनों को कोरोटांइन में रखने के लिए लाने गई मेडिकल व पुलिस टीम पर बुधवार को हमला करने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की...
जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज गली नंबर 15 में संदिग्ध परिजनों को कोरोटांइन में रखने के लिए लाने गई मेडिकल व पुलिस टीम पर बुधवार को हमला करने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी।
दंडाधिकारी प्रमोद कुमार बैठा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। इसमें चार नामजद एवं 100 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है। इसकी पुष्टि एसपी लिपि सिंह ने की।
बताया जाता है कि सोमवार की रात हजरतगंज वाड़ा गली नंबर 15 में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी थी। जिसे संदिग्ध मानते हुए मेडिकल टीम ने बच्ची के शव को दफना दिया।
इसके बाद पूरे परिवार की जांच के लिए बुधवार को सदर अस्पताल से मेडिकल टीम जांच के लिए पुलिस के साथ गयी थी। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला दिया। पथराव में थाना
के बेलोरो वाहन के पीछले हिस्सा का शीशा टूट गया। हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रित होने पर स्थानीय बुद्धिजीवियों की मदद से मृतक बच्ची के माता-पिता व भाई-बहन को आइसोलेशन वार्ड हाजीसुभान स्थित एएनएम स्कूल
लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।