आईटीआई मुंगेर में 30 नवंबर को होगा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन
मुंगेर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 30 नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा। इसमें 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए 330 पदों पर चयन किया जाएगा। कंपनियाँ योग्य अभ्यर्थियों को तुरंत नौकरी...
मुंगेर, एक संवाददाता। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुंगेर में आगामी 30 नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की तीन प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। इस इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवा शामिल हो सकते हैं। कुल 330 विभिन्न पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में संस्थान के प्राचार्य आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू के बाद तत्काल नियुक्ति दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। कंपनियों द्वारा पद के अनुरूप 18 से 30 वर्ष तक के आयु वर्ग के युवाओं को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी। प्लेसमेंट में शामिल दो कंपनियां अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग के तौर पर नियुक्त करेगी जिन्हें योग्यता अनुसार 11500 से 12500 रुपए तक स्टाइपेंड देगी। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा ओवर टाइम अटेंडेंस के अनुरूप मंथली रिवॉर्ड, कैंटीन एवं इंश्योरेंस आदि की भी सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं, तीसरी कंपनी सैलरी के आधार पर नियुक्त करेगी और योग्यता के अनुरूप 12600 रुपए वेतन देगी। इसके नियमानुसार अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि, अधिक जानकारी के लिए इच्छुक युवा कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि, इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनके कौशल को निजी क्षेत्र में उपयोग करना है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों और पहचान- पत्र के साथ पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।