Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCamp encircle movement GM will be expensive furious movement preparedness Sangharsh Morcha

डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन पड़ेगा जीएम को महंगा, उग्र आंदेालन तैयारी: संघर्ष मोर्चा

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 15 March 2021 03:42 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि

जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना सहित अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने रविवार को विभिन्न दलगत नेताओं के साथ एक बैठक स्थानीय जुबलीवेल चौक स्थित सिंह आवास परिसर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव कॉमरेड दिलीप कुमार ने की, तथा संचालन मोर्चा के सह संयोजक कन्हैया सिंह ने की। बैठक में आगामी 23 मार्च को जमालपुर रेल इंजन कारखाना का वार्षिक निरीक्षण को लेकर आने वाले पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम मनोज जोशी के समक्ष डेला डालो घेरा डालो आंदोलन को उग्र बनाने पर चर्चा की गयी। तथा सामूहिक संकल्प लिया कि अगर जीएम आए तो उन्हें आंदोलन से टकराना होगा। वहीं मोर्चा के संयोजक सह पूर्व सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव को सार्वजनिक तौर पर गोली मारने की धमकी से आक्रोशित मोर्चा नेताओं ने तीव्र आलोचना की।

मौके पर दिलीप कुमार ने कहा कि संघर्ष मोर्चा के आंदोलन से बौखलाए जमालपुर रेल कारखाना प्रशासन और आरपीएफ अधिकारी मोर्चा के आंदोलन को कुचलना चाहते हैं, तथा संयोजक की हत्या करवाने की साजिश रच रही है। समय आने पर रेल प्रशासन को माकूल जवाब दिया जाएगा। एनसीपी के जिला अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन ने कहा कि मोर्चा निरंतर शांति पूर्वक अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने में कमी नहीं की है। बावजूद इसके रेल प्रशासन ओझी मानसिकता का परिचय दिया है। राजद के जिला महासचिव गोरेलाल सिंह, लोजपा के जिला महासचिव कृष्णानंद राउत, पूर्व रालोसपा नेता रवि कांत झा, एसयूसीआई के नेता रविंद्र मंडल सहित अन्य ने कहा कि मोर्चा की मांगें जमालपुर और बाजार हित में है। कारखाना बेचगा तो तभी शहर बचेगा। मौके पर सपा के पूर्व महासचिव मनोज कुमार मधुकर, मिथिलेश यादव, पूर्व वार्ड पार्षद अमर शक्ति, सपा के पूर्व सचिव मो. आजम मनोज क्रांति, डॉ. सुधीर गुप्ता, प्रभाकर, सत्यजीत पासवान, आशीष कुमार, सुमित कुमार, गौरव यादव, संतोष राऊत, मनीष यादव, रंजीत तांती, राजद के मो. मुख्तार सहित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें