Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBrave Railway Policeman Saves Woman from Moving Train in Jamalpur

जमालपुर जीआरपी पुलिस की सक्रियता से बच गई कुम्भ जाने वाली महिला यात्री की जान

जमालपुर के मॉडल स्टेशन पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन के नीचे जाने से बच गई। महिला ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया। रेल थाना के जवान गौरव कुमार मिश्रा ने तुरंत उसकी मदद की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 20 Feb 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर जीआरपी पुलिस की सक्रियता से बच गई कुम्भ जाने वाली महिला यात्री की जान

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर की प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन के नीचे जाते-जाते बच गयी है। रेल थाना जमालपुर के जवान ने चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसलने पर बचाया है। इस बावत रेल थाना जमालपुर के एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म नम्बर 3 पर एक महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन आयी थी। जीआरपी, आरपीएफ सहित लोकल थानों के पदाधिकारी व जवानों की गश्ती थी। ट्रेन से यात्री सुरक्षित चढ़ाने व उतारने में रेल थाना के टीसी 637 गौरव कुमार मिश्रा सहित अन्य जवान भी जुटे थे। इसी दौरान जब महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन किउल की और खुली, तभी एक कुंभ जाने वाली महिला दौड़कर ट्रेन पकड़ने और चढ़ने की कोशिश की। यह देख तैनात जवान गौरव कुमार मिश्रा ने भी महिला के पीछे दौड़ने लगे, ताकि किसी तरह की घटना न हो सके। महिला चलती ट्रेन की कोच की पायदान पर चढ़ गई, और फिर उनका पैर फिसल गई। जिससे वे ट्रेन के नीचे सरकने लगी, यह देख जवान ने तुरंत महिला को सहारा देकर ऊपर खिंचते हुए पायदान पर सुरिक्षत चढ़ा दिया। इससे महिला की जान बच गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें