विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई ब्रह्म बाबा की पुण्यतिथि
शनिवार को हवेली खड़गपुर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर, प्रबुद्धजनों ने बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के साहू ठाकुरबाड़ी स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हवेली खड़गपुर शाखा केंद्र में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा (दादा लेखराज) की 56वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई। केंद्र संचालक ब्रह्माकुमारी स्नेहा दीदी के संयोजन में आयोजित विश्व शांति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्म बाबा को मौजूद प्रबुद्धजनों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित किया। इस मौके पर स्नेहा दीदी ने कहा कि ब्रह्म बाबा ने विश्व शांति और विश्व परिवर्तन का बिगुल फूंका था। उनका अवसान 18 जनवरी 1969 को 93 वर्ष की आयु में हुआ था। मौके पर सीडीपीओ कुमारी पुष्पा, राकेश चंद्र सिन्हा, शंभू कुमार, डा. एसएन झा, मदन ठाकुर, प्रभाकर सिंह, रमन कुमार रंजन, राजीव रंजन, मानव, प्रिया, प्रियंका, मधु, लता, रिंकी, प्रीति, पुष्पा, अदिति, शालिनी, करीना, सरिता आदि समेत प्रबुद्धजन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।