Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरBolbam's echo in Kanwaria Marg, stream of flowing devotion

कांवरिया मार्ग में बोलबम की गूंज, बह रही भक्ति की धारा

कभी तेज धूप तो कभी रिमझिम बारिश के बीच कांवरिये बाबाधाम की ओर अग्रसर हैं। बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है नारों से कांवरिया मार्ग गूंज रहा है। कांवरियों की सुविधा...

हिन्दुस्तान टीम मुंगेरWed, 19 July 2017 11:20 PM
share Share
Follow Us on

कभी तेज धूप तो कभी रिमझिम बारिश के बीच कांवरिये बाबाधाम की ओर अग्रसर हैं। बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है नारों से कांवरिया मार्ग गूंज रहा है। कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ही कई स्वयंसेवी संगठनों ने भी सेवा शिविर खोले हैं।कांवरिया मार्ग में एक ओर जहां भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही है वहीं सेवा भाव भी दिख रहा है। थके-हारे कांवरियों की सेवा शिविर में किया जा रहा है। पूरा कांवरिया मार्ग केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों से पट गया है। अहले सुबह से देर शाम तक कांवरिया मार्ग बोलबम के नारों से गूंज रहा है। कांवरियों से हो रही अधिक वसूलीकांवरिया मार्ग में लगाए गए दुकानों में दुकानदारों के द्वारा कांवरियों से खाद्य सामग्री कीमत निर्धारित दर से अधिक वसूली जा रही है। बुधवार को गोगाचक के एक होटल में खाना खा रहे जमशेदपुर के संजय मिश्र, सुनील शर्मा, रामचंद्र शर्मा, दिलीप आदि ने बताया कि मूल्य तालिका में 200 ग्राम चावल के साथ दाल, सब्जी, भुजिया, नींबू, पापड़ 45 रुपये है जबकि दो सौ ग्राम चावल की जगह जगह 100 ग्राम चावल दिया गया। कोल्ड ड्रिंक्स की कीमत भी अधिक वसूली जा रही है। 15 रुपये के पानी का बोतल 20 रुपये में दिया जा रहा है। बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि अधिक कीमत लेने वाले दुकानदारों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें