Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरBody temperature screening machine malfunctioning

बॉडी टेम्प्रेचर स्क्रीनिंग मशीन खराब

जमालपुर | निज प्रतिनिधि कोविड 19 संक्रमण रोकथाम को लेकर मालदा मंडल प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 21 March 2021 03:34 AM
share Share

जमालपुर | निज प्रतिनिधि

कोविड 19 संक्रमण रोकथाम को लेकर मालदा मंडल प्रशासन ने विभिन्न स्टेशनों पर ह्यूमन बॉडी टेम्प्रेचर स्क्रीनिंग मशीनें स्टेशनों पर स्थापित तो कर रखी है, लेकिन देखभाल के अभाव में आज एक शोभा की वस्तु बनी हैं।

मॉडल स्टेशन जमालपुर में बीते वर्ष 15 जुलाई 2020 को चालू किया गया था। आज साल पूरा होने के पहले खराब हो गयी है। मशीन के सामने से यात्री गुजरते हैं तो न उनका टेम्प्रेचर डिटेक्ट करती है और न ही साइरन बचती है, जब यात्री नहीं रहते हैं तो बेवजह जोर-जोर से साइयन बजने लगती है। इससे न सिर्फ यात्री बल्कि स्टेशनकर्मी भी परेशान हो गए है। शनिवार को भी विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के समय भी कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ। टीटीई साहब कभी मशीन बंद कर देते थे तो कभी चालू। कभी स्क्रीन पर इरर का संकेत आता है तो कभी रीडिंग अंक प्रदर्शित करती है। ना संक्रमण को लेकर स्टेशन प्रशासन की भी परेशानी बढ़ गयी है।

जिला प्रशासन ने परदेस से लौटने वाली यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर सर्तक है, तथा एक जांच शिविर भी स्टेशन परिसर में लगाने का आदेश दिया है। हालांकि कई ऐसी ट्रेन के यात्री भी हैं, जो बिना टेम्प्रेचर और कोरोना जांच के ही स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में शहर से गांव में लौटने वाले परदेसियों से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें