इलेक्ट्रानिक दुकानदार की बाइक चोरी
मुंगेर के गौरीपुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार निर्मलकांत मिश्रा ने बाइक चोरी की शिकायत कासिम बाजार थाना में दर्ज कराई है। 16 जनवरी को उन्होंने अपनी होण्डा साइन बाइक एटीएम के समीप खड़ी की थी, जो बाद...
मुंगेर, निज संवाददाता । गौरीपुर निवासी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार निर्मलकांत मिश्रा ने कासिम बाजार थाना में आवेदन देकर दुकान के आगे खड़ी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थाना में दिए आवेदन में निर्मलकांत ने बताया है कि उसकी इलेक्ट्रोनिक की दुकान सफियासराय चौक पर है। रोज वह अपनी बाइक इंडिया एटीएम के समीप खड़ी करता है। 16 जनवरी को भी वह शाम 3 बजे के करीब होण्डा साइन बाइक संख्या बीआर08ई 5637 को एटीएम के समीप खड़ी कर दुकानदारी कर रहा था। शाम 5 बजे जब उसकी नजर बाइक पर पड़ी तो बाइक गायब थी। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक चोरी करते दिख रहा है। पीड़ित दुकानदार ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि आवेदन के आलोक में शिकायत दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।