सड़क हादसे में तीन जख्मी, रेफर
संग्रामपुर में बुधवार शाम को बाइक और चार चक्के के वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुँचाया, जहां...
संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में टैक्सी स्टैंड के पास बुधवार की शाम बाइक एवं एक चार चक्का वाहन में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी हुए लोगों में अभिषेक कुमार पिता अजबलाल यादव छोटकी खड़ुई टेटियाबंबर, उत्तम यादव पिता मंगल यादव, सुभाष कुमार पिता चरित्रर यादव धरहरा मोहनपुर का रहने वाला है। संग्रामपुर थाना के एसआई दिगम्बर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहंुचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।