Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar Government Introduces KCC for Fishermen and Fish Farmers in Munger

मछुआरों व मत्स्य पालकों के लिए भी अब किसान क्रेडिट कार्ड

बिहार सरकार ने मछुआरों और मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। हर शुक्रवार को प्रत्येक प्रखंड में केसीसी शिविर आयोजित होंगे। मछुआरा किसानों को आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 Oct 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मछुआरों व मत्स्य पालकों के लिए भी अब किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के आदेश पर जिला मत्स्य कार्यालय, मुंगेर एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के संयुक्त सौजन्य से प्रत्येक प्रखंड में प्रत्येक शुक्रवार को मत्स्य कृषकों व मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर केसीसी शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में ही मधुवारा किसान केसीसी के लिये आवेदन करेंगे। शिविर के माध्यम से मत्स्यपालन के लिये मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराई जायेगी। --------

किसान क्रेडिट कार्ड के लिये देना होगा आवश्यक दस्तावेज :

मछुआरा किसानों को केसीसी के लिये पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो दो प्रति,आधार कार्ड की एक स्वच्छ छायाप्रति , बैंक पासबुक की अद्यतन स्वच्छ छायाप्रति, तालाब व मत्स्य बीज हैचरी का एलपीसी रसीद, निबंधित लीज, जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा बंदोबस्त जलकरों का पट्टा एवं राजस्व भुगतान की रसीद की एवं स्वच्छ छायाप्रति देना आवश्यक है।जिला मत्स्य पदाधिकारी ने सभी मत्स्य कृषक एवं अन्य हितधारकों को इस संबंध में सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में केसीसी के लिये आवेदन कर सकते हैं तथा मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य कार्यालय, मुंगेर में संर्पक करें या जिला मत्स्य पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें