Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar Deputy Chief Minister Honors Martyrs in Tarapur with Development Plans

जलियांवाला बाग की तरह याद किए जाएंगे शहीद: डिप्टी सीएम

तारापुर के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में यहां 34 लोगों ने बलिदान दिया। उन्होंने शहीद स्मारक का निर्माण और विकास योजनाओं की घोषणा की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 16 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
जलियांवाला बाग की तरह याद किए जाएंगे शहीद: डिप्टी सीएम

तारापुर। शनिवार को मुंगेर जिले के तारापुर के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान पंजाब के जालियांवाला बाग के बाद तारापुर की इसी धरती पर सबसे अधिक 34 लोगों ने अपना जीवन बलिदान किया था। मन की बात में इस बात की चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री का अभार व्यक्त किया। साथ ही तारापुर में शहीद स्मारक के निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने 100 फीट ऊंचे गगनचुंबी तिरंगे को रिमोट के दबाकर फहराया। इसके बाद तारापुर थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की शहीद स्मारक को देखकर गर्व महसूस होता है। उन्होंने डीएम और एसपी से कहा कि थाना भवन को पूरी तरह शहीद स्मारक संग्रहालय के रूप में विकसित करने की पहल करें, राशि सरकार देगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से तारापुर शहीदों की गाथा को पाठ्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने इस क्षेत्र में अस्पताल, कालेज ,रिंग रोड, सड़क चौड़ीकरण, पर्यटन केंद्र और सिंचाई सुविधाओं के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत करने की घोषणा कीं। उन्होंने कहा कि 30 शैय्या वाले पुराने तारापुर अस्पताल को 100 बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए 30 करोड़ रुपये और यहा के एकमात्र मान्यता प्राप्त सरकारी महाविद्यालय आर एस कॉलेज के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए दिये गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तारापुर में 10 करोड रुपये की लगात से बड़ा पुल बनाया जाएगा जिससे बांका, भागलपुर और मुंगेर-तीन जिलों के लाखों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि तारापुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकासित करने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। तारापुर में रिंग रोड भी बनेगा।

अपनी जन्मभूमि को किया नमन, खुद को अंगरक्षक बताया: अपनी जन्मभूमि तारापुर को नमन करते हुए उन्होंने स्वयं को इस धरती का अंगरक्षक बताया। श्री चौधरी ने 1700 सरकारी नौकरी के विज्ञापन के लिए श्रममंत्री संतोष कुमार सिंह को धन्यवाद दिया और अपील की कि ये सारी वैकेंसी तारपुर के युवा अपने नाम कर लें। उन्होंने कहा कि तारापुर-खडगपुर में 17 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 1800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को कई ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे देने की घोषणा आम बजट में की है। विकास की इस कड़ी में जल्द ही तारापुर के निकट सुल्तानगंज में बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाएगा। मौके पर श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, कांग्रेस नेता अरूण यादव, डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी सैयद इमरान मसूद आदि ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें