प्रखंड स्तर पर स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित
मुंगेर में बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को विभिन्न प्रखंडों में स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 1 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 वर्ग के छात्र शामिल हुए।...

मुंगेर। बिहार दिवस के मद्देनजर शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय स्कूली बच्चों का पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता संग्रामपुर, टेटिया बंबर, मुंगेर सदर, मुंगेर शहर, खड़गपुर , तारापुर असरगंज, धरहरा, बरियारपुर सहित सभी प्रखंडों में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में1 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 12,वर्ग के तीन ग्रुप शामिल हुए।एपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता दिनांक 13 मार्च को आयोजित की जायेगी। बिहार दिवस के अवसर पर 22 एवं 24 मार्च को विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी। 23 एवं 24 मार्च को साइकिल रैली के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।