बड़े वाहनों पर रोक के लिए गीता बाबू रोड में बना बैरियर तोड़ा
मुंगेर में लाल दरवाजा गीता बाबू रोड पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए लगे बैरियर को ओवरलोड ट्रैक्टर ने तोड़ दिया। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम को इसकी सूचना दी। नगर आयुक्त ने बैरियर की मरम्मत...

मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के लाल दरवाजा गीता बाबू रोड में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए लगा बैरियर मंगलवार की रात ओवरलोड ट्रैक्टर के धक्के से टूट गया। हालांकि बैरियर टूटने के बाद ओवरलोड ट्रैक्टर वहां से निकलते बना। बैरियर टूटने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम को दी गई। सूचना मिलने पर नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने क्षतिग्रस्त बैरियर की मरम्मत करवा कर दुबारा लगाने का निर्देश निगम के तकनीकी अभियंता को दिया। बता दें कि श्रीकृष्ण सेतु एप्रोच पथ एनएच 333बी से शहर को कनेक्ट करने हेतु लाल दरवाजा गीता बाबू रोड से एप्रोच पथ तक सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया था। चूंकि यह सड़क बीच मुहल्ले से होकर गुजरती है, ऐसे में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य से मुहल्लेवासियों के आग्रह पर बैरियर लगाया गया था। मुहल्लेवासियों ने बताया कि बैरियर की उंचाई कम रहने के कारण अक्सर सामान लदा ट्रैक्टर बैरियर से टकराता था। मंगलवार की रात किसी ओवरलोड ट्रैक्टर के धक्के से बैरियर पूरी तरह टूट गया। मुहल्लेवासियों ने बैरियर को 01 फीट उंचा कर लगाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।