हरियाणा पुलिस को कोस रहे मृतक के परिजन
असरगंज में हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से भागा अंबाला बैंक लूट का आरोपी मिथुन बिंद सोमवार शाम को अकबरनगर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मरा। उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ, लेकिन गांव चौरगांव नहीं पहुंचा। मृतक...

असरगंज। निज संवाददाता बीते सोमवार को हरियाणा पुलिस की गिरफ्त से असरगंज लदौआ मोड़ से फरार अंबाला बैंक लूट कांड का आरोपी मिथुन बिंद सोमवार की शाम में अकबरनगर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर हुई मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर शाम तक मृतक का शव उसके पैतृक गांव चौरगांव नहीं पहुंचा था। इधर मृतक के घर के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बारे में ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। जबकि मृतक के मां एवं पत्नी का कहना है कि हरियाणा पुलिस की लापरवाही से मिथुन की मौत हो गयी। वहीं मृतक के घर पर आसपास की महिलाएं परिवार वालों को संतावना दे रहे हैं। मृतक की मां जया देवी पिता रामानंद बिंद पत्नी फूलन देवी बहन एवं मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चों के रोने धोनें से माहौल गमगीन हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।