मंडल कारा, मुंगेर में जाति आधारित भेदभाव के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
फोटो: मुंगेर-12, गुरुवार को मंडल कारा, मुंगेर में डीएलएसए द्वारा जातिगत भेदभाव के खिलाफ आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कारा का निरीक्षण करते डीएल
मुंगेर, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के द्वारा गुरुवार को मंडल कारा में जाति आधारित भेदभाव को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएलएसए के सचिव दिनेश कुमार ने की, जबकि संचालन एलएडीसीएस, मुंगेर की डिप्टी चीफ रूबी कुमारी ने किया।
सचिव ने किया मंडल कारा का निरीक्षण:
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएलएसए सचिव ने कारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और कैदियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने विशेष रूप से जाति आधारित भेदभाव के विषय पर कैदियों से बातचीत की और उनके विचारों और समस्याओं को समझा। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि, कारा में हर कैदी को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए, चाहे उसकी जाति कोई भी हो।
कारा प्रशासन को निर्देश:
कारा के निरीक्षण के बाद सचिव ने बताया कि, वर्तमान में जातीय भेदभाव से संबंधित कोई शिकायत सामने नहीं आई है। फिर भी, उन्होंने कारा प्रशासन को निर्देश दिया कि, अगर भविष्य में ऐसी कोई शिकायत मिले, तो तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सचिव ने काराध्यक्ष एवं कारा कर्मियों को चेतावनी दी कि, अगर कारा परिसर में जातीय भेदभाव की कोई घटना सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य:
डीएलएसए सचिव ने कहा कि, जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य इसके माध्यम से कैदियों और कारा प्रशासन को यह संदेश देना है कि, जातीय भेदभाव न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह सामाजिक समानता के लिए भी गंभीर चुनौती है। ऐसे में, डीएलएसए समानता और निष्पक्षता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम न्याय और समानता के प्रति विधिक सेवा प्राधिकारण की सजगता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे कारा प्रशासन और कैदियों में सकारात्मक संदेश जाएगा, जो न्याय व्यवस्था में विश्वास को मजबूत करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।