सोमवार को शिक्षा विभाग की ऑडिट टीम पहुंची मुंगेर विवि
मुंगेर विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग की ऑडिट टीम ने कुलसचिव कर्नल विजय ठाकुर और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। टीम ने अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक के आय-व्यय की जांच शुरू की है। सूत्रों...
मुंगेर, एक संवाददाता। सोमवार को शिक्षा विभाग की एक ऑडिट टीम मुंगेर विश्वविद्यालय पहुंची और कुलसचिव कर्नल विजय ठाकुर, वित्त पदाधिकारी प्रो रंजन कुमार सिंह एवं वित्त विभाग के कर्मियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद टीम के सदस्यों ने वित्त विभाग में जाकर विश्वविद्यालय के आय-व्यय से संबंधित खाता-बही की जांच की। इस संबंध में कुलसचिव ने बताया कि, टीम के सदस्य अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक के विश्वविद्यालय के आय एवं व्यय की जांच कर रही है।
उखड़ सकते हैं गड़े मुद्दे:
विश्वविद्यालय सूत्र ने विश्वविद्यालय में जांच कर रही शिक्षा विभाग की ऑडिट टीम को लेकर कहा कि, जांच में कई गड़े मुर्दे उखड़ सकते हैं और वित्तीय अनियमितता का मामला भी उजागर होने की संभावना है। सूत्र ने बताया कि, लगभग 18 लाख रुपए से खरीदे गए लैपटॉप एवं अन्य सामानों के साथ-साथ एकेडमिक काउंसिल की बैठक एवं दीक्षांत समारोह में हुए खर्च सहित अक्टूबर- 2023 से मार्च- 2024 के बीच हुए विभिन्न खर्चों की जांच सही ढंग से हो तो कई वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।