Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAtal Bihari Vajpayee Memorial Football Tournament to Begin on February 8 in Jamalpur

दो दिवसीय अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 8 फरवरी से होगा शुरू

जमालपुर में 8 फरवरी से अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। यह आयोजन उनके 100वें जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य में है। इसमें जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर की आठ टीमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 18 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि भारत रत्न से सम्मानित सह पूर्व पीएम दिवंग अटल बिहारी वाजपेयी की याद में स्थानीय रामपुर मैदान परिसर में आगामी 8 फरवरी से दो दिवसीय अटल बिहार वाजपेयी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभांरभ समारोहपूर्वक किया जाएगा। यह जानकारी खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वें जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर की नामी-ग्रामी आठ टीमें भाग लेंगी। आगामी 8 फरवरी को सुबह से शाम तक छह मैच खेले जाएंगे तथा 9 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटी के लाल मोहन गुप्ता (एमएलसी), वीरेंद्र कुमार भुट्टो, संजय कुमार सिंह, निशुतोष कुमार निशु, उत्तम सिंहा, राजीव सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार, चितरंजन मंडल, रवि पासवान और अमरेश कुमार शंकु आदि संयुक्त रूप से जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें