Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAssault Incident in Munger Youth Attacked by Locals Over Vehicle Incident

मिल्कभान चालक के साथ घर पहुंच युवकों ने की मारपीट

मुंगेर के सफियासराय थानान्तर्गत हेरू दियारा निवासी शुभांकर कुमार पर हसनगंज के कुछ युवकों ने रविवार को घर में घुसकर हमला किया। शुभांकर ने बताया कि एक युवक ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की थी जिससे उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 25 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
मिल्कभान चालक के साथ घर पहुंच युवकों ने की मारपीट

मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत हेरू दियारा निवासी देवन यादव के पुत्र मिल्कभान चालक 25 वर्षीय शुभांकर कुमार के साथ हसनगंज के कुछ युवकों ने रविवार की शाम घर घुसकर मारपीट की। मारपीट कर भाग रहे एक युवक को मुहल्ले के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़ाए युवक को अपने साथ थाना ले गई। हालांकि इस संबंध में थाना में किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। मारपीट में घायल शुभांकर ने बताया कि वह वाहन लेकर हसनगंज की ओर से लौट रहा था। जहां शिवरात्रि का चंदा काट रहे युवक ने गाड़ी रोकने के लिए हेडलाइट में हाथ मारा। इस बीच हेडलाइट का शीशा फूट गया और वह बिना वाहन रोके आगे बढ़ते हुए घर चला आया। इस बीच पीछा करते हुए बाइक से पांच छह की संख्या में युवक उसके घर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। सफियासराय थानाध्यक्ष ने बताया कि हेरूदियारा के लोगों द्वारा एक युवक को सुपुर्द किया गया है लेकिन आवेदन किसी ने नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें