Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरArms Trafficker Arrested in Munger Police Seize 10 Pistols and 20 Magazines

दस देशी कट्टा 20 मैगजीन के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार

मुंगेर में हथियार तस्करी की सूचना पर पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। ऑटो से 10 देशी कट्टे और 20 मैगजीन बरामद किए गए। एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य भाग गए। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 24 Nov 2024 11:47 PM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता । हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर सफियासराय थाना और लॉगर सेल की टीम ने शनिवार की देर रात बमबम होटल पेट्रोल पम्प के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाकर एक ऑटो से 10 देशी कट्टा, 20 मैगजीन बरामद किया। पुलिस ने इस दरम्यान एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया। जबकि अंधेरा और संकीर्ण गली का फायदा उठाते हुए 03 अपराधी गंगा नदी की ओर फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो.नफीज के पुत्र महफूज आलम के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में फरार हुए तीन अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उक्त बातें एसपी सैयद इमरान मसूद ने कही। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का हथियार तस्करी से पुराना रिश्ता रहा है। दियारा क्षेत्र में निर्मित हथियार की डिलेवरी करने मिर्जापुर बरदह ले जाया जा रहा था। पूछताछ में पुलिस को और कई इनपुट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पकड़ाए हथियार और तस्कर के विरूद्ध सफियासराय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

-----

पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि हथियार के बड़ी खेप ऑटो के द्वारा सिंघिया से मिर्जापुर बरदह लाए जाने की सूचना पर बमबम होटल पेट्रोल पम्प के समीप पुलिस और लॉगर सेल की टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। रात में चले वाहन जांच अभियान के दौरान दूर से एक ऑटो आता दिखा। इस बीच करीब सौ मीटर पहले ही पुलिस को वाहन जांच करते देख ऑटो पर सवार अपराधी ऑटो सेउतर कर भागने लगे। इस दरम्यान पुलिस ने खदेड़ कर 01 तस्कर को गिरफ्तार किया। जबकि तीन तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। तलाशी के दौरान ऑटो से 10 देशी पिस्तौल, 20 मैगजीन और तस्कर का 01 मोबाइल पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें