सर्वदलीय एकता मंच का वार्षिक मिलन समारोह 16 जनवरी को, तैयारी शुरू
स्थानीय जमालपुर बारोबाड़ी तल्ला परिसर में आयोजित की गयी। अध्यक्षता मंच के संयोजक नरेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने की, तथा संचालन मंच के महामंत्री अनिल
जमालपुर। निज प्रतिनिधि सर्वदलीय एकता मंच, जमालपुर का वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन आगामी 16 जनवरी को स्थानीय काली पहाड़ी तराई अवस्थित छठ जलाशय परिसर में समारोहपूर्वक आयोजन किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर शुक्रवार को पुन: कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक स्थानीय जमालपुर बारोबाड़ी तल्ला परिसर में आयोजित की गयी।
अध्यक्षता मंच के संयोजक नरेश कुमार उर्फ मंटू यादव ने की, तथा संचालन मंच के महामंत्री अनिल कुमार यादव ने किया। नेताओं ने बताया कि काली पहाड़ के तराई में दिन के 10 बजे से वन भोज सह वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मिलन समारोह में जमालपुर के तमाम सामाजिक, राजनीतिक, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद होंगे। तथा शहरी विकास पर भी चर्चाएं होंगी। मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सह मुंगेर जिला 20 सूत्री सदस्य प्रमोद पासवान, जदयू के जिला महासचिव गोपाल कृष्ण कुमार, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रहलाद घोष, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय साह सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।