Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAnnual Sports Day Celebrated at Crony Linguist School with Exciting Competitions

ठंड में बच्चों ने बहाए पसीने, 50 मीटर दौड़ में धीरज ने मारी बाजी

रविवार को क्रॉनि लिंग्विस्ट स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित हुआ। उद्घाटन धरहरा थाना के एस आई विनोद कुमार और संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार ने किया। विभिन्न खेलों में छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 23 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

धरहरा,एक संवाददाता। रविवार को क्रॉनि लिंग्विस्ट स्कूल के मैदान में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन धरहरा थाना के एस आई विनोद कुमार एवं संत जेवियर स्कूल दशरथपुर के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियो ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन विद्यालय के प्राचार्य सत्यम ने किया। 50 मी रेस में धीरज ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय, और ईश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं लड़की समूह में जानकी प्रथम, अनुराधा द्वितीय और प्रियांशी तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर रेस में धनराज प्रथम, प्रशांत द्वितीय, अनुज तृतीय स्थान प्राप्त किया गोली चम्मच के बॉयज ग्रुप में अभि राज प्रथम, अनुराग द्वितीय, मयंक तृतीय तो लड़की समूह में तृषा प्रथम, अदिति द्वितीय और दीप्ति तृतीय स्थान वहीं लड़कों के समूह ने इन आउट में प्रथम स्थान धनराज, द्वितीय ईशान और तृतीय स्थान युवराज तो लड़की समूह में प्रथम स्थान हर्षिता रजक, द्वितीय स्थान अनुष्का, तृतीय अनन्या , फ्रॉग जंप में प्रथम स्थान प्रशांत, द्वितीय स्थान भी प्रशांत और तृतीय स्थान धनराज तो सबसे रोचक और आखिरी खेल म्यूजिकल चेयर में सिद्धि फर्स्ट खुशी सेकंड और अनुज तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता को प्रमाण पत्र शील्ड और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर मधु कुमारी,बादल सिंह, अटल सिंह, कन्हैया सिंह ,रंजन सर, जेपी सर ,मिथिलेश सिंह, अंजलि ,बेबी ,कंचन ,शालू ,प्रशांत सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें