वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
गुरुवार को हवेली खड़गपुर के हेब्रोन मिशन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डॉ. बीडी सिंह और पीसी प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में किड्स,...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन हवेली खड़गपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.बीडी सिंह एवं स्कूल के डायरेक्टर पीसी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में किड्स, सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागी बच्चे खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्सा खींच, शाट पुट, पोटैटो रेस, म्यूजिकल चेयर प्ले और स्लो साइकिल रेस, बिस्किट ब्रेकिंग, टाफी कलेक्शन, बैलून ब्रेकिंग, 100 मीटर, 50 मीटर दौड़ सहित अन्य खेल स्पर्धा में भाग ले रहे है। रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो ग्रुप के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया। प्रतियोगिता के पहले दिन किड्स ग्रुप एवं सब जूनियर के प्रतिभागी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। पहले दिन की खेल प्रतियोगिता में ब्लू 15, येलो हाउस ने 05 अंक, ग्रीन हाउस ने 03 जबकि रेड हाउस ने 01 अंक प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।