प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर शाम 5 बजे तक हुई एएनसी जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मुंगेर के सदर अस्पताल में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 62 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया और 2 महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी का...
मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को आयोजित होने वाले एएनसी जांच के तहत गुरूवार को सदर अस्पताल में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के आलोक में सदर अस्पताल में पहली बार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक एएनसी जांच संचालित हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के आलोक में एएनसी जांच शिविर को लेकर टोटो से शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी कराया गया था। शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना द्वारा 62 महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। इस दरम्यान एचआरपी (हाई रिस्क प्रेगनेन्सी) से ग्रसित 02 महिलाएं मिली। एचआरपी मिली महिलाओं को समय समय पर चिकित्सकीय जांच की सलाह देते हुए सभी महिलाओं को कैल्शियम और आयरन सहित अन्य आवश्यक दवाई दी गई। शिविर में पहुंची गर्भवती महिलाओं के रिफ्रेशमेन्ट का प्रबंध अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया गया था। परिवार नियोजन काउंसेलर योगेश कुमार ने शिविर में पहुंची महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी। इस दरम्यान सभी महिलाओं का वजन, हाइट, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। जांच में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं ने सक्रिय सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।