शूटआउट में वनवर्षा फाइनल में पहुंचा, आज होगा आठ टीमों के बीच मुकाबला
जमालपुर में दिवंगत अमर हेमब्रम फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन छह टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उभी वनवर्षा मुंगेर की टीम फाइनल में पहुंची। आज 8 और टीमों के बीच मुकाबला होगा। रामपुर...
जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय गोल्फ मैदान परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय दिवंगत अमर हेमब्रम फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। पहले दिन छह टीमों के बीच मुकाबला हुआ। फानइल में उभी वनवर्षा मुंगेर की टीम पहुंची है। जबकि आज 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा। इधर, रामपुर युनाइटेड ने एलेवन स्टार जमालपुर जुनियर को ट्राइब्रेकर में 5-4 से हराया। दूसरा मैच उभी वनवर्षा ने रेनवे को पेनल्टी में 7-6 से हारया। तीसरा मैच बरमन्नी ने गोरधवा पलन्टी में 5-4 से हराया, चौथा मैच एलेवन स्टार ने रामपुर को 1-0 से हराया। पांचवां मैच उभी वनवर्षा ने बरमन्नी को टाइब्रेकर में 6-5 से हराया और पहला सेमीफाइन मैच में उभी वनवर्षा ने एलेवन स्टार को 4-3 से हराया। निर्णायकों में मो. सलाम, शिब्रत गौतम, संतोष सिंह, मनीष कुमार, प्रकाश राउत व मृत्युंजय सिंह थे। इससे पूर्व टूर्नामेंट नगर परिषद जमालपुर की मुख्य पार्षद पार्वती देवी, राम गोपाल शर्मा, रणजीत प्रसाद, महेश ह्ेमब्रम, आदित्य सिंह, विजय मंडल, मुरारी मंडल, सागर सोरेन, संतोष, मिथुन कुमार, अमित कुमार, दिलीप ह्ेमब्रम, रेफरी संजय सिंह, सुदीप गुप्ता सहित अन्य सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज कहलगांव, भागलपुर, मुंगेर, खड़गपुर, एकचारी इलाकों से कुल आठ टीमों के बीच संघर्ष होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।