Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAdvanced 100-Bed Model Hospital Set to Open in Munger Bihar

मॉडल अस्पताल : ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी और रजिस्ट्रेशन, प्रथम तल पर इंडोर वार्ड और सेकेण्ड फ्लोर पर आईसीयू

मुंगेर में 100 बेड का अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल तैयार हो गया है। यह अस्पताल सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं एक छत के नीचे प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन 10 जनवरी को किया जाएगा। अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 6 Jan 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल बन कर तैयार हो गया है। प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों मॉडल अस्पताल का उद्घाटन होना है। इसको लेकर निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल द्वारा कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पांच हजार वर्ग मीटर में 32 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों का रजिस्ट्रेशन से लेकर हर प्रकार की जांच, इलाज व दवा वितरण का प्रबंध किया गया है। चार मंजिला मॉडल अस्पताल भवन के सभी तल पर अलग अलग वार्ड बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड , रजिस्ट्रेशन काउंटर और विभिन्न ओपीडी सहित अन्य वार्ड बनाया गया है। जबकि प्रथम तल पर मेटरनिटी वार्ड, पिडियाट्रिक वार्ड वहीं सेकेण्ड फ्लोर पर आईसीयू, एचडीयू, ब्लड बैंक तथा थर्ड फ्लोर पर 02 माड्यूलर आपरेशन थियेटर बनाया गया है। मरीजों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुविधा को देखते हुए 02 सीढ़ी के अलावा 02 लिफ्ट भी लगाया गया है। साथ ही रैम्प का प्रबंध भी किया गया है। निर्माण एजेंसी को भवन निर्माण के साथ सभी प्रकार का उपकरण भी लगाना है। डीएम द्वारा 10 जनवरी तक मॉडल अस्पताल भवन को पूरी तरह कम्पलीट करते हुए स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है।

-----

ग्राउंड फ्लोर में तीन जोन में इमरजेंसी वार्ड

मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है जो तीन जोन क्रमश: ग्रीन, येलो और रेड जोन में विभक्त किया गया है। इसके अलावा मरीजों का निबंधन के लिए रजिस्ट्रेशन डेस्क, ड्रेसिंग रूम, इंजेक्शन रूम, माइनर ओटी, सीटी स्कैन, एक्सरे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, इकोकार्डियोग्राफी, के अलावा डेंटल ओपीडी, ईएनटी ओपीडी, पिडियाट्रिक ओपीडी, गायनी ओपीडी, आयुष ओपीडी के अलावा 02 मेडिसीन काउंटर बनाया गया है।

----

प्रथम तल पर मेटरनिटी व पिडियाट्रिक वार्ड

प्रथम तल पर इंडोर मेटरनिटी वार्ड, महिला ओटी, मदर रूम, इंडोर पिडियाट्रिक वार्ड, पोस्ट नेटल वाड्र, न्यू बर्न रूम, एन्टीनेटल वार्ड, एक्सीडेन्टल केस के लिए ट्रामा वार्ड के अलावा इंडोर फीमेल और इंडोर मेल वार्ड तथा पोस्टमार्टम वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा डाक्टर्स चेंजिंग रूम और नर्स चेंजिंग रूम के अलावा मीटिंग हॉल का निर्माण प्रथम तल पर किया गया है।

----

सेकेण्ड फ्लोर पर आईसीयू व ब्लड बैंक

सेकेण्ड फ्लोर पर आईसीयू, एचडीयू, ब्लड बैंक, आइसोलेशन वार्ड, मेल पोस्ट ऑपरेशन वार्ड, फीमेल पोस्ट ऑपरेशन वार्ड, मेल और फीमेल के लिए अलग अलग जेनरल मेडिसीन वार्ड और सर्जरी वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा इसी फ्लोर पर आयुष मेडिसीन सेंटर भी बनाया गया है। सभी वार्ड में मरीजों के लिए बेड, स्टाफ के लिए फर्नीचर सहित अन्य उपकरण एजेंसी द्वारा लगाया गया है।

----

थर्ड फ्लोर पर मॉड्युलर आपरेशन थियेटर

मॉडल अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर 02 माड्युलर ऑपरेशन थियेटर बनाते हुए आपरेशन में प्रयुक्त होने वाला सभी प्रकार का उपकरण भी एजेंसी द्वारा लगाया गया है। इसके अलावा सीएस रूम, रिकार्ड रूम, डिस्पेंशरी रूम, होम्यो और आयुष थेरापी कक्ष के साथ योगारूम और कीचन का निर्माण भी किया गया है।

-----

मॉडल अस्पताल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बिजली वायरिंग और उपकरणों के इंस्टॉलेशन सहित कुछ इंटरनल काम चल रहा है जो अंतिम चरण में है। 10 जनवरी तक अस्पताल भवन को उद्घाटन के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

- सुमित कुमार, परियोजना प्रबंधक, बीएमएसआईसीएल मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें