Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरAction Against Beneficiaries of Housing Scheme Failing to Start Construction

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर होगा केस

टेटियाबंबर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त प्राप्त करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जा रही है। बीडीओ निशा राय और पुलिस ने लाभुकों को घरों का निर्माण शुरू करने के लिए 15 दिनों का समय दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 24 Nov 2024 12:46 AM
share Share

टेटियाबंबर। प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया समेत अन्य जगहों पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि लेकर अब तक निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर शनिवार को बीडीओ निशा राय एवं गंगटा थाना पुलिस वैसे लाभुकों के घर पहुंच कर कड़ी हिदायत दी। लेकिन लाभुक घर छोड़कर फरार पाए गए। बीडीओ निशा राय ने बताया कि बहुत सारे लाभुक मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में प्रथम किस्त की राशि लेकर अब तक घरों का निर्माण नहीं कर रहे है। वैसे लोगों को चिन्हित कर आज पुलिस के साथ पहुंचे लेकिन लाभुक घर छोड़कर ही फरार पाए गए। उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक 15 दिनों के अंदर घरों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें अन्यथा उन लोगों के ऊपर सर्टिफिकेट केस के साथ पैसे की वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी । मौके पर गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ,आवास सहायक समेत पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें