Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरAccident in Sangrampur Two Injured as Car Hits Pedestrians

दो लोगों को टक्कर मार भाग रहे कार से गिरकर महिला जख्मी

क्ति को ले जाने के दौरान पुलिस गाड़ी को रोकने का ग्रामीणों ने किया प्रयास संग्रामपुर,एक संवाददाता। रामपुर पंचायत अंतर्गत तारापुर- संग्रामपुर मुख्य मा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 19 Nov 2024 11:34 PM
share Share

संग्रामपुर,एक संवाददाता। रामपुर पंचायत अंतर्गत तारापुर- संग्रामपुर मुख्य मार्ग में बद्री विशाल गांव में महावीर मंदिर के पास एक अनियंत्रित कार के धक्के से दो लोग जख्मी हो गये। जबकि दुर्घटना के बाद चालक तेज रफ्तार में कार लेकर भागने लगा। इस दौरान कार का गेट खुल जाने से कार पर सवार एक महिला रीमू देवी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। कार पर से उतरकर महिला को देखने आए एक व्यक्ति को लोगों ने बंधक बना लिया एवं सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भागलपुर रेफर कर दिया गया। जबकि कार के धक्के से जख्मी हुए एक कृष्णा मांझी का इलाज अनुमंडल अस्पताल तारापुर में एवं दूसरे शास्त्री कुमार के स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सहौड़ा गांव के राजा सिंह की भगिनी की शादी सोमवार की रात थी। मंगलवार की सुबह वर-बधु को पूजा कराने कार से दुर्गा मंदिर तेलडीहा ले जा रहे थे। बद्री विशाल गांव के पास कार अनियंत्रित होकर महावीर मंदिर के पास खड़े दो व्यक्ति कृष्णा मांझी व शास्त्री कुमार को धक्का मार दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर जख्मी को मुआवजे देने की मांग करने लगे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। सड़क जाम करीब डेढ़ घंटे तक रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी कृष्णा मांझी व शास्त्री कुमार के परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें