Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAccident in Munger Scorpio Hits Two Near Belwa Ghat

डीसीएलआर खड़गपुर लिखे वाहन के धक्के से 2 लोग जख्मी

मुंगेर में बेलवा घाट के समीप एक स्कार्पियो वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय लक्ष्मी महतो और 14 वर्षीय छोटी कुमारी घायल हो गए। वे शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
डीसीएलआर खड़गपुर लिखे वाहन के धक्के से 2 लोग जख्मी

मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत बेलवा घाट के समीप रविवार की शाम डीसीएलआर हवेली खड़गपुर लिखे स्कार्पियो वाहन के धक्के से बेलवा घाट निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मी महतो और 14 वर्षीय छोटी कुमारी घायल हो गई। हालांकि डीसीएलआर उस वक्त गाड़ी में मौजूद नहीं थे। दोनों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी महतो अपने परिजनों के साथ रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शिरकत करने बरियारपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच अचानक डीसीएलआर खड़गपुर लिखा वाहन टर्न होकर उन लोगों से जा टकराया।

इस दुर्घटना में लक्ष्मी महतो व छोटी कुमारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने चालक को मारपीट करते हुए घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों घायलों का उपचार किया गया। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। हालांकि इस संबंध में घायल की ओर से किसी तरह का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें