Hindi NewsBihar NewsMunger NewsABVP Meeting in Kharagpur Plans for National Youth Day and Republic Day Celebrations

राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन करेगी एबीवीपी

हवेली खड़गपुर में एबीवीपी की बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने 66वे प्रांत अधिवेशन के अनुभव साझा किए। नगर मंत्री सौरभ झा ने आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 1 Jan 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर शाम नगर परिषद कार्यालय के समीप लक्ष्यराज इंस्टीट्यूट मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई की बैठक एबीवीपी के नगर मंत्री सौरभ झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में कार्यकर्ताओं ने 66वे प्रांत अधिवेशन में शामिल होने का अनुभव साझा किया तथा आगामी कार्यक्रम की योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान नगर मंत्री सौरभ झा ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी कार्यक्रमों में सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

जिला संयोजक अंकित जयसवाल ने बताया कि आने वाले 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस को विद्यार्थी परिषद पूरे धूमधाम से मनाएगी। इस पुनीत दिवस पर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वहीं एबीवीपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी को भव्य तिरंगा यात्रा निकाले जाने की योजना पर कार्यकर्ताओं से विचार किया गया है। इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस रतन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव आनंद, विक्की रॉय, जिला सह एसएफएस प्रमुख नितेश मिश्रा, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी सोनू झा, जिला सह एसएफडी प्रमुख राजीव नयन, नगर सह मंत्री सक्षम कुमार, अर्पण कुमारी, अर्चना भारती, सोनू केसरी, सैलब झा, मोहित कुमार, आर्यन केसरी, अर्पित कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार, केतन कुमार सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें