वालीबाल मैच में भूसीचक ने रमनकाबाद को हराया
हवेली खड़गपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर हरि सिंह महाविद्यालय के समीप वॉलीबॉल मैच आयोजित हुआ,...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई की ओर से बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर हरि सिंह महाविद्यालय के समीप प्रदर्शनी वालीबाल मैच कराया। जिसमें रमनकाबाद एवं भूसीचक की टीम ने हिस्सा लिया। भूसीचक की टीम ने तीन सेट के मैच में 24-18 एवं 24-22 से बढ़त बनाकर जीत दर्ज की। मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप मुख्य पार्षद दीपक यादव, प्रदीप मिश्रा, विक्की राय, अंकित जायसवाल, शुभम केसरी एवं सत्यम निराला ने विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी देकर पुरस्कृत किया एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मेडल देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व राष्ट्रगान के उपरांत बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित किया। इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक अंकित जायसवाल ने बताया कि सामाजिक समरसता दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देशभर में विस्तारित इकाइयों द्वारा मनाए जाने वाले वर्ष के प्रमुख कार्यक्रमों में एक है। उप मुख्य पार्षद दीपक यादव एवं प्रदीप मिश्रा ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा में विकास होता है। निर्णायक की भूमिका नितिन कुमार थे। इस मौके पर राजीव आनंद, सोनू झा, सौरभ झा, राजीव नयन, शुभम कुमार, सैलब झा, राज चौधरी, मिथिलेश कुमार, सौरभ कुमार, सोनू, गोलू सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।