स्वस्थ मानव जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी
संत निरंकारी मिशन शाखा सरोबाग जमालपुर की ओर से सत्य गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्तोत्सव पर स्वच्छता अभियान जमालपुर स्टेशन परिसर में...
संत निरंकारी मिशन शाखा सरोबाग जमालपुर की ओर से सत्य गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्तोत्सव पर शनिवार को स्वच्छता अभियान जमालपुर स्टेशन परिसर में चलाया।
अभियान का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष (मुखी) रघुनन्दन दास व सेवादल प्रभारी अरविंद विश्वकर्मा सामूहिक रुप से कर रहे थे। अभियान की शुरुआत स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में जमालपुर स्टेशन पररिसर से की गई। इसके बाद साफ-सफाई की तीन टुकड़ी बंटकर स्टेशन के बाहरी व प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन व मुंगेरिया प्लेटफार्म पर व्याप्त गंदगी की साफ सफाई की गई। मौके पर रधुनन्दन दासजी ने कहा कि मिशन का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। मानव सेवा सर्वधर्म सेवा कहा जाता है। मौके पर विभुनदेव, बलराम, मोहन, विकास, सिंकदर, भोला, नारायण दास व विजय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन कटियारी शाखा की तरफ से बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन एवं गुरू पूजा दिवस पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर में साफ सफाई अभियान चलाया। दिवाकर भगत ने कहा कि जन्मदिन पर विशेष सफाई अभियान व पौधरोपण कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम में कुसमार पंचायत के पुर्व मुखिया प्रमोद भगत,शंभू भगत राजन,दिवाकर कुमार बमबम, मनोज भगत सुरेश दास महेंद्र दास रंजन दास छोटू कैलाश दास सागर धोती मीना देवी बबीता देवी मुस्कान आदि मौजूद थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में चला सफाई अभियान।असरगंज से एसं के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज परिसर में शनिवार को संत निरंकारी मिशन शाखा तारापुर के दीदी एवं भैया के द्वारा केन्द्र में सफाई अभियान मुखी महात्मा ज्ञानी बहन जी के नेतृत्व में चलाया गया। मौके पर राकेश, मनीष, किरण अभय, माला, शिवम, नीलम, उमाशंकर ने मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का सफाई किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।