Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेर90 new patients found increased in RTPCR investigation

आरटीपीसीआर जांच में बढ़ा मिले 90 नये मरीज

मुंगेर। निज प्रतिनिधि जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 18 May 2021 02:12 PM
share Share

मुंगेर। निज प्रतिनिधि

जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड सेंटर तथा होम आइसोलेशन में इलाजरत कुल 577 संक्रमितों को स्वस्थ घोषित कर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि इस दौरान पॉजिटिव केस में भी थोड़ा इजाफा हुआ है। मंगलवार को जिले भर में कुल 130 नये पॉजिटिव केस की पहचान की गयी। जिसके कारण जिले के संक्रमण दर में एक फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी।

आरटीपीसीआर जांच में 90, एंटीजेन में 34 तथा ट्रूनेट में मिला 6 पॉजिटिव केस:

सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि मंगलवार को जिले भर में कुल 4076 लोगों के जांच में 130 नये पॉजिटिव केस पाये गये। जिसमें 83 पुरुष तथा 47 महिलाएं संक्रमित पाये गये। जिले भर की बात की जाये तो मुंगेर में 28, खड़गपुर में 24, बरियारपुर में 21, धरहरा में 12, जमालपुर व टेटियाबंबर में 9-9, तारापुर में 8, असरगंज में 7 तथा संग्रामपुर में 6 नया पॉजिटिव केस पाया गया। जबकि जिले में बांका का 5 तथा भागलपुर का 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। किये गये कोविड टेस्ट में से सबसे अधिक पॉजिटिव रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में कुल 90 लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। वहीं ट्रूनेट जांच के दौरान 6 तथा रैपिड एंटीजेन जांच में कुल 34 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। एंटीजेन जांच में निगेटिव पाये जाने वाले सभी लोगों का आरटीपीसीआर जांच नहीं हो पा रहा है। यदि ऐसा होता तो आंकड़े और भी साफ होते।

1420 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज:

सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1420 है, जिसमें से 35 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड व आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जबकि 43 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर व पटना रेफर कर दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि मंगलवार को कुल 577 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 11442 हो चुकी है।

एक फीसदी फिर बढ़ा जिले में संक्रमण दर:

जिले में कोरोना संक्रमण का दर लगातार कम होते जा रहा था, जो कि जिलेवासियों के लिए बेहद ही अच्छी खबर थी। किंतु मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 4076 लोगों को रैपिड एंटीजेन किट, आरटीपीसीआर तथा ट्रू-नेट विधि से कोविड टेस्ट किया गया। जिसमें 130 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। जांच तथा पॉजिटिव केस के आंकड़ों के आधार पर जिले का संक्रमण दर 2.35 फीसदी से बढ़कर अब 3.18 हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख