नदी में डूबने से वृद्ध की मौत
बुधवार की शाम को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में 68 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर शौच के लिए नदी किनारे गए थे, जहां फिसलकर वह नदी में डूब गए। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला।...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार की शाम हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में शौच के क्रम में नदी में डूबने से एक 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रसंडो गांव निवासी 68 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ घूटो ठाकुर शौच करने के लिए नदी किनारे गया हुआ था। जहां नदी में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। काफी समय तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी आसपास काफी खोजबीन की। खोजबीन के क्रम में जब परिजन और ग्रामीण नदी के समीप पहुंचे तो देखा कि नदी में एक व्यक्ति का शव है। आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना पाकर हवेली खड़गपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह सदलबल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। इधर राजेंद्र ठाकुर उर्फ घूटो ठाकुर की मौत से परिजन में शोक व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।