सत्संग परमात्मा का निज अंग, जो आते हैं वो बैठ जाते परमात्मा की गोद में: प्रमोद महाराज
मुंगेर में 50 वां वार्षिक संतमत सत्संग अधिवेशन तौफिर गांव में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में जिले से भक्त शामिल हुए हैं। स्वामी प्रमोद महाराज ने सत्संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परमात्मा का...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिला वार्षिक संतमत सत्संग का 50 वां दो दिवसीय अधिवेशन गुरुवार को तौफिर गांव में शुरू हुई। यह अधिवेशन शुक्रवार तक चलेगा। दो दिवसीय संतमत सत्संग में जिले के कोने कोने से सत्संगी तौफिर गांव पहुंचे हैं। जिनके लिये महाभंडारा का भी आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि तौफिर गांव प्रमोद महाराज का पैतृक गांव भी है। मौके पर पूज्य पद गुरु चरण सेवी स्वामी प्रमोद महाराज ने सत्संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्संग परमात्मा का निज अंग है जो सत्संग में आ जाते हैं समझिए कि वह परमात्मा की गोद में बैठ जाते हैं। रामचरितमानस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग से पांच चीज मिलती है अच्छी बुद्धि या एश्वर्य बालपन शीलता और मुक्ति और कहीं नहीं मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि सब का ईश्वर एक है तथा उस ईश्वर तक जाने का रास्ता भी एक है। और वह रास्ता सब के अंदर है। महर्षि मेही परमहंस महाराज ने कठिन तपस्या करके इस ज्ञान को दृढ किया है। उन्होंने कहा कि आज भैतिकता की आग में सारा संसार जल रहा है। सुख , स्वार्थ, भ्रष्टाचार, अपहरण, हिंसा, घृणा एवं द्वेष की ज्वाला से मानव जीवन अशांत और दुखी है। इस लिये बिना ईश्वर भक्ति को अपनाए जीवन में शांति नहीं मिल सकती है। ज्ञान, योग,युक्त ईश्वर भक्ति के वास्तविक स्वरूप से परिचित होकर मानव अपने कल्याण पथ पर अग्रसर हो सके। सत्संग के दौरान भजन व कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वामी रघुनंदनख् स्वामी निर्मलानंद, स्वामी सत्यप्रकाश, स्वामी निवास, स्वामी जयकुमार, अनिल यादव, मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव, राजद नेता संतोष कुमार यादव, परमानंद परोपकारी, पुलिस यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।