304 नये पॉजिटिव केस की पहचान, 334 स्वस्थ
मुंगेर | निज प्रतिनिधि ऐसा लगता है कि हाल-फिलहाल में मुंगेर में कोरोना संक्रमण...
मुंगेर | निज प्रतिनिधि
ऐसा लगता है कि हाल-फिलहाल में मुंगेर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल है। जिले में कोरोना संक्रमण प्रकोप लगातार फैलते ही जा रहा है, जिससे अब संक्रमितों का काउंटेक्ट ट्रेस कर पाने में स्वास्थ्य कर्मियों के पसीने छूटने लगे हैं।
पॉजिटिव पाये जा रहे सभी संक्रमित मरीजों का काउंटेक्ट ट्रेस नहीं हो पा रहा है। ऐसे में संक्रमण का चेन भला कैसे टूट पायेगा। सोमवार को जिले भर में कोरोना के कुल 304 नये मामले पाये गये। हालांकि 334 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि सोमवार को जिले भर में कुल 304 नये पॉजिटिव केस पाये गये।
जिसमें 198 पुरुष तथा 106 महिलाएं संक्रमित पाये गये हैं। जिले भर की बात की जाये तो मुंगेर में 94, खड़गपुर में 51, तारापुर में 32, बरियारपुर में 25, जमालपुर में 23, संग्रामपुर में 22, टेटियाबंबर में 14, धरहरा में 9 तथा असरगंज में 8 नये पॉजिटिव केस पाये गये। इसके अलावा जिले में बांका का 14, भागलपुर का 10 व लखीसराय का 2 नया पॉजिटिव केस पाया गया। इस तरह से जिले में अब तक पाये गये पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11374 हो चुकी है। जिसमें से अब तक कुल 8723 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
2570 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज: सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2570 है, जिसमें से 49 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जीएनएम स्कूल स्थित कोविड केयर सेंटर सहित अन्य आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि 55 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर व पटना रेफर कर दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि बांकी सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसुलेशन में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।