45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 20 लोगों को लगा टीका
हवेली खड़गपुर। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर में कुल 109 लोगों को कोरोना का टीका...
हवेली खड़गपुर। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर में कुल 109 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में 18 से 44 वर्ष के 89 युवा व युवतियों को टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के मात्र 20 लोग ही कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे। शुक्रवार को कोरोना का टीका लगाने के बाद जिला छात्र राजद के जिलाध्यक्ष ईशु यादव, अमित रंजन, टीपू आदि ने बताया कि मैंने कोरोना टीका का पहला डोज लगवाया मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लाल बहादुर गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कुल 109 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। जिसमे 18 से 44 बर्ष के 89 लोगों एवं 45 से ऊपर उम्र के 20 लोगों को कोरोना टीका दिया गया है। इधर डा. गुप्ता ने बताया कि हवेली खड़गपुर में सभी को कोविशिल्ड का टीका पड़ रहा है। चाहे वह पंचकुमारी का टीकाकरण केंद्र हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। उन्होंने बताया कि कोविशिल्ड का स्टॉक मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।